कानपुर देहात: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को जनपद में थे. डिप्टी सीएम ने 60 करोड़ की लागत के कानपुर देहात में सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उसके बाद मूसानगर स्थित केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आश्रम में ही पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर भूमि के फैसले को भी लोगों को स्वीकार करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की.
इसे भी पढ़ें - ललितपुर: जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल
वहीं मंच से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द ही राम मंदिर भूमि पर फैसला आने की बात कही और लोगों से फैसले को मानने की अपील भी की. उन्होंने कहा फैसला आने के बाद किसी भी प्रकार के असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की अपील की.