ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021, कानपुर देहात की डेमोग्राफिक रिपोर्ट - उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021

कानपुर देहात में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. अब लोगों को चुनावी दंगल का इंतजार है. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के साथ-साथ निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं.

पंचायत चुनाव 2021
पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 2:57 PM IST

कानपुर देहात: पंचायत चुनाव की रणभेरी का बेसब्री से लोगों को इंतजार है. गांव की चौपाल के साथ ही चौराहों और चाय की दुकानों पर चुनावी चर्चाएं तेज होती जा रही हैं. प्रत्याशी भी वोटों के गणित की बिसात बैठाने की जोर-जुगत में उलझे हैं. हालांकि, सरकार ने भी सीटों पर आरक्षण का पत्ता खोल दिया है. 618 ग्राम पंचायतों का भविष्य तय करने वाले 12.56 लाख मतदाताओं से पुराने गिले-शिकवे मिटाने का सिलसिला तेज हो गया है.

कानपुर देहात पंचायत चुनाव 2021

सबसे अधिक मतदाता इस ब्लॉक में

जिले में 12.56 लाख मतदाताओं के हाथों में 618 ग्राम पंचायतों का भविष्य है. इनमें 10 ब्लॉकों के सापेक्ष रसूलाबाद में सबसे अधिक वोटर हैं. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के साथ-साथ निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं. पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने के बाद जिले की 618 ग्राम पंचायतों में इस बार 19639 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. अब इनकी संख्या बढ़कर 1256747 पहुंच गई है.

2020 में थे इतने मतदाता

वर्ष 2020 में जिले में 1237108 मतदाता थे. विशेष पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. सबसे अधिक मतदाता रसूलाबाद ब्लॉक में हैं, जिनकी संख्या 189644 है. सबसे कम मतदाता संदलपुर ब्लॉक में हैं. परिसीमन के बाद 618 ग्राम पंचायतों में चुनावी तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं.

पूर्व प्रधान के साथ नए प्रत्याशी भी सक्रिय

गांवों में चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान के साथ ही आने वाले नए प्रत्याशी भी जोर-शोर से जुट गए हैं. वोटों की समीक्षा के साथ ही उन्हें मनाने का सिलसिला भी तेजी से शुरू हो गया है. हालांकि, आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण मतदाता के साथ ही भावी प्रत्याशी भी खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं.

ब्लॉकवार मतदाताओं की संख्या

ब्लॉक मतदाताओं की संख्या
झींझक ब्लॉक 115575
राजपुर ब्लॉक 110099
डेरापुर ब्लॉक 98056
मैथा ब्लॉक 139894
अमरौधा ब्लॉक 146779
मलासा ब्लॉक 113145
संदलपुर ब्लॉक 94135
सरवनखेड़ा ब्लॉक 137040
अकबरपुर ब्लॉक 112380
रसूलाबाद ब्लॉक 189644

निर्वाचन विभाग की सूची में 10 ग्राम पंचायतें कम

जिले में शामिल हुईं 10 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन विभाग की नई सूची में 10 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं. अब 618 ग्राम पंचायतें ही शेष रह गईं हैं. इसमें से परिसीमन के बाद 10 ग्राम पंचायते नगर पालिका और नगर पंचायत में शामिल की गई हैं. अमरौधा ब्लॉक की गैसगंज नगर पंचायत को मूसानगर नगर पंचायत में शामिल किया गया है, जबकि अमरौधा ब्लॉक की ही हरदुआऐमा, अहरोली शेख, मीरपुर, परहेरापुर, पुखरायां देहात, पिलखनी, बधौली को पुखरायां नगर पालिका में शामिल किया गया है. झींझक ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली रानेपुर, रसूलाबाद और सड़रामऊ ग्राम पंचायत को झींझक पालिका में शामिल किया गया है.

मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर जनपद स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुनरीक्षण के बाद वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हो गया है. जिले में 1256747 मतदाताओं की वोटर लिस्ट प्रकाशित हो चुकी है. परिसीमन के बाद जिले की 10 ग्राम पंचायतें नगर पालिका और नगर पंचायत से जुड़ गईं हैं.

कानपुर देहात: पंचायत चुनाव की रणभेरी का बेसब्री से लोगों को इंतजार है. गांव की चौपाल के साथ ही चौराहों और चाय की दुकानों पर चुनावी चर्चाएं तेज होती जा रही हैं. प्रत्याशी भी वोटों के गणित की बिसात बैठाने की जोर-जुगत में उलझे हैं. हालांकि, सरकार ने भी सीटों पर आरक्षण का पत्ता खोल दिया है. 618 ग्राम पंचायतों का भविष्य तय करने वाले 12.56 लाख मतदाताओं से पुराने गिले-शिकवे मिटाने का सिलसिला तेज हो गया है.

कानपुर देहात पंचायत चुनाव 2021

सबसे अधिक मतदाता इस ब्लॉक में

जिले में 12.56 लाख मतदाताओं के हाथों में 618 ग्राम पंचायतों का भविष्य है. इनमें 10 ब्लॉकों के सापेक्ष रसूलाबाद में सबसे अधिक वोटर हैं. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के साथ-साथ निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं. पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने के बाद जिले की 618 ग्राम पंचायतों में इस बार 19639 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. अब इनकी संख्या बढ़कर 1256747 पहुंच गई है.

2020 में थे इतने मतदाता

वर्ष 2020 में जिले में 1237108 मतदाता थे. विशेष पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. सबसे अधिक मतदाता रसूलाबाद ब्लॉक में हैं, जिनकी संख्या 189644 है. सबसे कम मतदाता संदलपुर ब्लॉक में हैं. परिसीमन के बाद 618 ग्राम पंचायतों में चुनावी तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं.

पूर्व प्रधान के साथ नए प्रत्याशी भी सक्रिय

गांवों में चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान के साथ ही आने वाले नए प्रत्याशी भी जोर-शोर से जुट गए हैं. वोटों की समीक्षा के साथ ही उन्हें मनाने का सिलसिला भी तेजी से शुरू हो गया है. हालांकि, आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण मतदाता के साथ ही भावी प्रत्याशी भी खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं.

ब्लॉकवार मतदाताओं की संख्या

ब्लॉक मतदाताओं की संख्या
झींझक ब्लॉक 115575
राजपुर ब्लॉक 110099
डेरापुर ब्लॉक 98056
मैथा ब्लॉक 139894
अमरौधा ब्लॉक 146779
मलासा ब्लॉक 113145
संदलपुर ब्लॉक 94135
सरवनखेड़ा ब्लॉक 137040
अकबरपुर ब्लॉक 112380
रसूलाबाद ब्लॉक 189644

निर्वाचन विभाग की सूची में 10 ग्राम पंचायतें कम

जिले में शामिल हुईं 10 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन विभाग की नई सूची में 10 ग्राम पंचायतें कम हो गई हैं. अब 618 ग्राम पंचायतें ही शेष रह गईं हैं. इसमें से परिसीमन के बाद 10 ग्राम पंचायते नगर पालिका और नगर पंचायत में शामिल की गई हैं. अमरौधा ब्लॉक की गैसगंज नगर पंचायत को मूसानगर नगर पंचायत में शामिल किया गया है, जबकि अमरौधा ब्लॉक की ही हरदुआऐमा, अहरोली शेख, मीरपुर, परहेरापुर, पुखरायां देहात, पिलखनी, बधौली को पुखरायां नगर पालिका में शामिल किया गया है. झींझक ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली रानेपुर, रसूलाबाद और सड़रामऊ ग्राम पंचायत को झींझक पालिका में शामिल किया गया है.

मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर जनपद स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुनरीक्षण के बाद वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हो गया है. जिले में 1256747 मतदाताओं की वोटर लिस्ट प्रकाशित हो चुकी है. परिसीमन के बाद जिले की 10 ग्राम पंचायतें नगर पालिका और नगर पंचायत से जुड़ गईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.