ETV Bharat / state

डीएम के नाम से मांग रहा था 20 हजार रुपए, FIR दर्ज - कानपुर देहात में डीएम के नाम पर मांगे रुपए

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में डीएम के नाम पर कई लोगों से 20 हजार रुपये की मांग की गई. यह मांग डीएम की फेसबुक आईडी से की गई थी. पता चला कि एक व्यक्ति डीएम के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे वसूलने का प्रयास कर रहा था.

कानपुर देहात में डीएम के नाम पर फ्राड
कानपुर देहात में डीएम के नाम पर फ्राड
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:52 PM IST

कानपुर देहातः जिले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने लोगों से रुपयों की मांग शुरू की. जैसे ही इसकी जानकारी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को हुई तो उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है. डीएम ने लोगों से भी अपील की है कि कोई भी मेरे नाम से किसी को पैसे न दे.

मांगे थे 20 हजार रुपए
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी शातिर ने मैसेंजर पर फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से 20 हजार रुपए की मांग शुरू कर दी. कुछ लोगों ने रुपए मांगने के मैसेज के स्क्रीन शॉट प्रशासनिक अफसरों को भेजे तब डीएम को जानकारी हुई. उन्होंने अकबरपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई.

61 लोगों से डिमांड
शातिर ने डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी, जिसमें हूबहू असली आईडी की तरह ही कार्यालय के बाहर पोर्टिको में खड़ी कार व डीएम का कार्यालय में बैठे हुए फोटो लगाया था. इसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर 61 लोगों से मैसेंजर के जरिए 20 हजार रुपये मांगे.

सावधान रहने की सूचना
अब जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक फेसबुक आईडी पर फर्जी आईडी मैसेंजर से रुपये मांगने के मैसेज के स्क्रीन शॉट टैग किए गए हैं. इसमें रुपये मांगने वालों से सावधान रहने की अपील की है और जिला प्रशासन को इसकी सूचना तत्काल देने के लिए दो मोबाइल नंबर 9454417553 व 9455922739 जारी किए गए हैं. डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि आधिकारिक आईडी पर मैसेंजर का प्रयोग नहीं किया जाता है. अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एनआईसी के ईडिस्ट्रिक्ट मैसेंजर तेजस्वी कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. छानबीन कर जल्द ही आरोपी की धरपकड़ की जाएगी.


कानपुर देहातः जिले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने लोगों से रुपयों की मांग शुरू की. जैसे ही इसकी जानकारी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को हुई तो उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है. डीएम ने लोगों से भी अपील की है कि कोई भी मेरे नाम से किसी को पैसे न दे.

मांगे थे 20 हजार रुपए
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी शातिर ने मैसेंजर पर फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से 20 हजार रुपए की मांग शुरू कर दी. कुछ लोगों ने रुपए मांगने के मैसेज के स्क्रीन शॉट प्रशासनिक अफसरों को भेजे तब डीएम को जानकारी हुई. उन्होंने अकबरपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई.

61 लोगों से डिमांड
शातिर ने डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी, जिसमें हूबहू असली आईडी की तरह ही कार्यालय के बाहर पोर्टिको में खड़ी कार व डीएम का कार्यालय में बैठे हुए फोटो लगाया था. इसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर 61 लोगों से मैसेंजर के जरिए 20 हजार रुपये मांगे.

सावधान रहने की सूचना
अब जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक फेसबुक आईडी पर फर्जी आईडी मैसेंजर से रुपये मांगने के मैसेज के स्क्रीन शॉट टैग किए गए हैं. इसमें रुपये मांगने वालों से सावधान रहने की अपील की है और जिला प्रशासन को इसकी सूचना तत्काल देने के लिए दो मोबाइल नंबर 9454417553 व 9455922739 जारी किए गए हैं. डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि आधिकारिक आईडी पर मैसेंजर का प्रयोग नहीं किया जाता है. अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एनआईसी के ईडिस्ट्रिक्ट मैसेंजर तेजस्वी कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. छानबीन कर जल्द ही आरोपी की धरपकड़ की जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.