ETV Bharat / state

पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव - पति ने की पत्नी की हत्या

कानपुर देहात में एक महिला का अपहरण होने की जानकारी पति द्वारा पुलिस को दी गई थी. पुलिस को महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
अपहरण के बाद महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:03 PM IST

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने दी जानकारी

कानपुर देहात: जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोतवाली शिवली अंतर्गत पति के साथ बाइक से घर वापस जा रही महिला का अपहरण हो गया था. पति की सूचना पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई थी. वहीं, महिला का शव बुधवार को झाड़ियों में पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस संदेह के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, थाना चौबेपुर निवासी रमन पाल अपनी सुसराल से मंगलवार देर रात पत्नी सरिता देवी और 3 वर्षीय बच्चे को लेकर घर के लिए निकला था. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों सरिता देवी का अपहरण हो गया. अपहरण की जानकारी पुलिस को खुद पति रमन द्वारा दी गई थी. पुलिस ने पति रमन की सूचना के आधार पर पुलिस सरिता देवी की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान बुधवार को सरिता देवी का शव सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला. शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के साथ सरिता देवी के पिता भी पहुंच गए. सरिता देवी के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप दामाद रमन पर ही लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-आगरा में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मंगलवार को महिला के पति ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने महिला की तलाश शुरू कर दी थी. आज महिला का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप महिला के पति पर ही लगाया है. संदेह के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़े-दूध लेने गए बच्चे का आम के बाग में मिला शव, परिजनों में कोहराम

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने दी जानकारी

कानपुर देहात: जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोतवाली शिवली अंतर्गत पति के साथ बाइक से घर वापस जा रही महिला का अपहरण हो गया था. पति की सूचना पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई थी. वहीं, महिला का शव बुधवार को झाड़ियों में पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस संदेह के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, थाना चौबेपुर निवासी रमन पाल अपनी सुसराल से मंगलवार देर रात पत्नी सरिता देवी और 3 वर्षीय बच्चे को लेकर घर के लिए निकला था. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों सरिता देवी का अपहरण हो गया. अपहरण की जानकारी पुलिस को खुद पति रमन द्वारा दी गई थी. पुलिस ने पति रमन की सूचना के आधार पर पुलिस सरिता देवी की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान बुधवार को सरिता देवी का शव सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला. शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के साथ सरिता देवी के पिता भी पहुंच गए. सरिता देवी के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप दामाद रमन पर ही लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-आगरा में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मंगलवार को महिला के पति ने अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने महिला की तलाश शुरू कर दी थी. आज महिला का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप महिला के पति पर ही लगाया है. संदेह के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़े-दूध लेने गए बच्चे का आम के बाग में मिला शव, परिजनों में कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.