कानपुर देहात : जिले के रसूलाबाद के मकरंदपुर कहिंजरी गांव में चार साल के मासूम की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. पड़ोस की महिला ने ही बच्चे के सिर पर पहले हथौड़ा मारकर बेहोश किया, फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्या वच्चों के विवाद में की गई.
ऐसे दिया जघन्य वारदात को अंजाम : मकरंदपुर कहिंजरी गांव में 15 सितंबर की शाम घर के बाहर खेल रहा इरफान का चार वर्षीय बेटा अब्दुल अचानक लापता हो गया. परिजन खोजबीन कर रहे थे कि कुछ ही घंटे बाद पास के एक तलाब में बच्चे का शव पड़ा मिला था. जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी आंख के आसपास चाकू के घाव थे. साथ ही सिर में बहुत चोटें थीं. एसपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर खुलासे के लिए टीमें लगाई थीं. शुरू से ही बच्चे के परिजनों को पड़ोसी महिला रेहाना पर शक था. उस पर ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की तो रेहाना के घर में खून की कुछ बूंदें पड़ी मिलीं, इसके बाद टीम ने और साक्ष्य जुटाए.
बड़ी निर्ममता से मारा था बच्चे को : कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन में मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रेहाना ने बड़ी निर्ममता से बच्चे की हत्या की. उसके खून से सने कपड़े व घटना में प्रयुक्त हथौड़ा, चाकू को बरामद कर लिया गया है. घटना का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाली फॉरेंसिक टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है.
बच्चों के विवाद में दिया वारदात को अंजाम : एसपी ने बताया कि अब्दुल व हत्यारोपी महिला रेहाना के बच्चे के बीच अक्सर खेल-खेल में विवाद हो जाता था. इस पर महिला ने कई बार साजरा को उलाहना दिया था. लेकिन 15 सितंबर को फिर बच्चों में विवाद हुआ तो महिला बहाने से अब्दुल को अपने घर ले गई. वहां हत्या के बाद अंधेरे में शव घर के पीछे तालाब में फेंक आई. पुलिस के अनुसार महिला ने इस घटना को अकेले ही अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में नकाबपोश बदमाशों ने ठेके से लूटी शराब और नकदी
यह भी पढ़ें : Kanpur Dehat Murder: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, आरोपी फरार