ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर - सिलबट्टे से कुचलकर महिला की हत्या

कानपुर देहात में पति ने पत्नी की सिलबट्टे से कुचलकर हत्या कर दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 4:46 PM IST

पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या

कानपुर देहातः जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में गृह क्लेश में पति ने पत्नी की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार की सुबह आरोपी पति ने कोतवाली पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक टीम व पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाई खेड़ा पुखरायां निवासी जय गोपाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी उपासना उर्फ टीना की शादी पुखरायां कस्बे के पटेल नगर निवासी अजय सचान के साथ 2002 में की थी. शादी के बाद से अजय उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था. जिससे उसकी बेटी काफी परेशान रहती थी और बताती थी कि उसका पति उसे खाना तक नहीं देता था. बेटी ब्यूटी पार्लर में काम कर अपने बच्चों का पोषण करती थी.

मृतका के पिता ने बताया कि उपासना का एक पुत्र अंश है, जो कानपुर में मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. जबकि बेटी लक्ष्मी नानी के पास रहकर पढ़ रही है. घर में पति-पत्नी अकेले थे. जय गोपाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा उसे घटना की जानकारी मिली कि अजय शराब पीने का लती था. शराब की लत के कारण ही उसने हत्या कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा में देर रात कान्वेंट स्कूल के गार्ड की हत्या, ये थी वजह

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा कारोबारी से लूट करने वाले गिरफ्तार, हरियाणा के रहने वाले है दोनों अभियुक्त

पति ने सिल-बट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या

कानपुर देहातः जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में गृह क्लेश में पति ने पत्नी की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार की सुबह आरोपी पति ने कोतवाली पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक टीम व पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाई खेड़ा पुखरायां निवासी जय गोपाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी उपासना उर्फ टीना की शादी पुखरायां कस्बे के पटेल नगर निवासी अजय सचान के साथ 2002 में की थी. शादी के बाद से अजय उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था. जिससे उसकी बेटी काफी परेशान रहती थी और बताती थी कि उसका पति उसे खाना तक नहीं देता था. बेटी ब्यूटी पार्लर में काम कर अपने बच्चों का पोषण करती थी.

मृतका के पिता ने बताया कि उपासना का एक पुत्र अंश है, जो कानपुर में मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. जबकि बेटी लक्ष्मी नानी के पास रहकर पढ़ रही है. घर में पति-पत्नी अकेले थे. जय गोपाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा उसे घटना की जानकारी मिली कि अजय शराब पीने का लती था. शराब की लत के कारण ही उसने हत्या कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा में देर रात कान्वेंट स्कूल के गार्ड की हत्या, ये थी वजह

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा कारोबारी से लूट करने वाले गिरफ्तार, हरियाणा के रहने वाले है दोनों अभियुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.