ETV Bharat / state

Kanpur Dehat Encounter: पुलिस मुठभेड़ में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को पैर में लगी गोली - छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को लगी गोली

कानपुर देहात पुलिस की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Kanpur Dehat Encounter
Kanpur Dehat Encounter
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:02 PM IST

कानपुर देहात: लालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए कानपुर देहात जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आरोपी का इलाज किया जा रहा है.

कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी अनिल राठौर ने वर्ष 2020 में एक छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. कानपुर देहात पुलिस ने मई 2021 में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी पर कानपुर देहात पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था.

वहीं, मंगलवार रात को अकबरपुर कोतवाली के कोतवाल सतीश सिंह लालपुर पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान अनिल राठौर बाइक से आ रहा था. पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपी ने तमंचे से फायर कर भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी फायरिंग पैर में गोली लगने से आरोपी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को तमंचे के साथ दबोच लिया. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया. जहां आरोपी का उपचार चल रहा है. कानपुर देहात एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपी की काफी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. आरोपी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Santakbirnagar News: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, 2 सिपाही घायल

कानपुर देहात: लालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए कानपुर देहात जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आरोपी का इलाज किया जा रहा है.

कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी अनिल राठौर ने वर्ष 2020 में एक छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. कानपुर देहात पुलिस ने मई 2021 में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद आरोपी पर कानपुर देहात पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था.

वहीं, मंगलवार रात को अकबरपुर कोतवाली के कोतवाल सतीश सिंह लालपुर पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान अनिल राठौर बाइक से आ रहा था. पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपी ने तमंचे से फायर कर भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी फायरिंग पैर में गोली लगने से आरोपी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को तमंचे के साथ दबोच लिया. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया. जहां आरोपी का उपचार चल रहा है. कानपुर देहात एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपी की काफी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. आरोपी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Santakbirnagar News: विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, 2 सिपाही घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.