कानपुर देहात: जनपद के रूरा थाना क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक मामला सामने आया. यहां जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
पूरा मामला रूरा थाना क्षेत्र के अपौना गांव का है. यहां पर बुजुर्ग बड़े सिंह की गांव में 10 बीघा जमीन है. इस जमीन पर खेती करने के साथ-साथ उन्होंने अपना मकान भी बनवा रखा है. इसी जमीन को गांव स्थित आश्रम के साधु धर्मेंद्र अपनी बताते थे. इस जमीन पर बड़े सिंह ने खेत में बाजरा की फसल बोई हुई थी. रविवार की देर शाम साधु धर्मेंद्र अपने 4 साथियों के साथ लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर बड़े के घर पहुंचा गए.
यहां बुजुर्ग की पिटाई करते हुए मरणासन्न कर बाजरे की फसल को नष्ट कर दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी रूरा में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर देहात जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ.निशांत पाठक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि जमीन विवाद एक बुजुर्ग को लाठी-डंडे से मार पीटकर घायल कर दिया गया था. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.