ETV Bharat / state

जमीन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को धारदार हथियार से मार डाला

कानपुर देहात पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी भाई को कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया है.इस मामले के अन्य दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Etv Bharat
हत्या का खुलासा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 4:55 PM IST

कानपुर देहात: जनपद की पुलिस ने हत्या के मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है. शिवली कोतवाली पुलिस की मानें बड़े भाई ने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि अन्य दो आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं.

थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि बेहटा गांव निवासी शशिकांत गौतम गुरुवार की रात अपने पिता रामपाल से दो बीघे जमीन मांगने गया था. तभी वहां मौजूद बड़े भाई शैलेंद्र उर्फ पिंटू से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने सब्बल (लोहे का हथियार) से छोटे भाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बचने के लिए शशिकांत खेतों की तरफ भागा तो उसका पैर तार में फंस गया. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा था. तभी बड़े भाई पिंटू ने सब्बल से लगातार वार कर शशिकांत की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में लग गई थी. पुलिस की जांच में हत्यारा बड़ा भाई ही निकला.

इसे भी पढ़े-पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की सिक्योरिटी गार्ड पति की हत्या, शव नाले में फेंक दिया था

शशिकांत की पत्नी ने जेठ, देवर और ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. मैथा चौकी प्रभारी राम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बेहटा गांव के बंबे के पास से आरोपी शैलेंद्र उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में जमीनी विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल सब्बल भी बरामद कर ली है.

कोतवाल एसएन सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में शैलेंद्र उर्फ पिंटू को अपने किए पर किसी तरह का पछतावा नहीं दिखा. उसने पुलिस को बताया कि अगर शशिकांत नहीं मरता तो वह उसे मार देता. ऐसे में उसका मर जाना ही ठीक रहा.

यह भी पढ़े-महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन दोषियों को सुनाई मौत की सजा

कानपुर देहात: जनपद की पुलिस ने हत्या के मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है. शिवली कोतवाली पुलिस की मानें बड़े भाई ने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि अन्य दो आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं.

थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि बेहटा गांव निवासी शशिकांत गौतम गुरुवार की रात अपने पिता रामपाल से दो बीघे जमीन मांगने गया था. तभी वहां मौजूद बड़े भाई शैलेंद्र उर्फ पिंटू से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने सब्बल (लोहे का हथियार) से छोटे भाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बचने के लिए शशिकांत खेतों की तरफ भागा तो उसका पैर तार में फंस गया. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा था. तभी बड़े भाई पिंटू ने सब्बल से लगातार वार कर शशिकांत की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में लग गई थी. पुलिस की जांच में हत्यारा बड़ा भाई ही निकला.

इसे भी पढ़े-पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की सिक्योरिटी गार्ड पति की हत्या, शव नाले में फेंक दिया था

शशिकांत की पत्नी ने जेठ, देवर और ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. मैथा चौकी प्रभारी राम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बेहटा गांव के बंबे के पास से आरोपी शैलेंद्र उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में जमीनी विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल सब्बल भी बरामद कर ली है.

कोतवाल एसएन सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में शैलेंद्र उर्फ पिंटू को अपने किए पर किसी तरह का पछतावा नहीं दिखा. उसने पुलिस को बताया कि अगर शशिकांत नहीं मरता तो वह उसे मार देता. ऐसे में उसका मर जाना ही ठीक रहा.

यह भी पढ़े-महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन दोषियों को सुनाई मौत की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.