ETV Bharat / state

ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या, घर से बुकिंग लेकर निकला था - डेरापुर थाना क्षेत्र में हत्या

कानपुर देहात में एक ऑटो चालक बुकिंग की बात कहकर घर से निकला था. वहीं, दूसरे दिन उसका शव खून से लथपथ अवस्था में पाया गया. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

Murder in Derapur police station area
Murder in Derapur police station area
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:48 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की का खून से लथपथ शव मिलने पर हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई. साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी सोहित जोशी (34) ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालता था. सोहित की पत्नी प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि बुधवार को दिन में वह घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद वह अपने पति के चाचा मुकेश को जानकारी दी. उनके द्वारा काफी खोजने के बाद भी उनका पता नहीं चला. इसके बाद देर शाम मामले की शिकायत थाना पुलिस में की गई. वहीं, गुरुवार को सोहित का शव डेरापुर थाना क्षेत्र के बीबापुर गांव के पास शाम को सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में पाया गया. उनके गले पर चोट के गहरे निशान थे. प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि वह राजपुर ब्लॉक के कांधी गांव से सवारियों को लेकर निकले थे. इसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चल रहा था.

डेरापुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि एक युवक का खून से लथपथ शव पाया गया था. कुछ दूरी पर एक ऑटो भी खड़ा था. पुलिस को ऑटो से एक मोबाइल नंबर की पर्ची मिली है. पुलिस द्वारा उस नंबर पर कॉल करने पर मृतक युवक के फुफेरे भाई मोहन जोशी ने फोन उठाया. पुलिस ने पूरे घटना की जानकारी मोहन को दी. इसके साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ससुराल पक्ष के कुछ लोग शक के दायरे में हैं. पुलिस द्वारा जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

कानपुर देहात: जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की का खून से लथपथ शव मिलने पर हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई. साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी सोहित जोशी (34) ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालता था. सोहित की पत्नी प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि बुधवार को दिन में वह घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद वह अपने पति के चाचा मुकेश को जानकारी दी. उनके द्वारा काफी खोजने के बाद भी उनका पता नहीं चला. इसके बाद देर शाम मामले की शिकायत थाना पुलिस में की गई. वहीं, गुरुवार को सोहित का शव डेरापुर थाना क्षेत्र के बीबापुर गांव के पास शाम को सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में पाया गया. उनके गले पर चोट के गहरे निशान थे. प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि वह राजपुर ब्लॉक के कांधी गांव से सवारियों को लेकर निकले थे. इसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चल रहा था.

डेरापुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि एक युवक का खून से लथपथ शव पाया गया था. कुछ दूरी पर एक ऑटो भी खड़ा था. पुलिस को ऑटो से एक मोबाइल नंबर की पर्ची मिली है. पुलिस द्वारा उस नंबर पर कॉल करने पर मृतक युवक के फुफेरे भाई मोहन जोशी ने फोन उठाया. पुलिस ने पूरे घटना की जानकारी मोहन को दी. इसके साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ससुराल पक्ष के कुछ लोग शक के दायरे में हैं. पुलिस द्वारा जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- Murder in Varanasi: ढाबा संचालक की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

यह भी पढे़ं- गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 8 कांवड़िये घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.