कानपुर देहात: जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की का खून से लथपथ शव मिलने पर हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई. साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी सोहित जोशी (34) ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालता था. सोहित की पत्नी प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि बुधवार को दिन में वह घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद वह अपने पति के चाचा मुकेश को जानकारी दी. उनके द्वारा काफी खोजने के बाद भी उनका पता नहीं चला. इसके बाद देर शाम मामले की शिकायत थाना पुलिस में की गई. वहीं, गुरुवार को सोहित का शव डेरापुर थाना क्षेत्र के बीबापुर गांव के पास शाम को सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में पाया गया. उनके गले पर चोट के गहरे निशान थे. प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि वह राजपुर ब्लॉक के कांधी गांव से सवारियों को लेकर निकले थे. इसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चल रहा था.
डेरापुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि एक युवक का खून से लथपथ शव पाया गया था. कुछ दूरी पर एक ऑटो भी खड़ा था. पुलिस को ऑटो से एक मोबाइल नंबर की पर्ची मिली है. पुलिस द्वारा उस नंबर पर कॉल करने पर मृतक युवक के फुफेरे भाई मोहन जोशी ने फोन उठाया. पुलिस ने पूरे घटना की जानकारी मोहन को दी. इसके साथ ही घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ससुराल पक्ष के कुछ लोग शक के दायरे में हैं. पुलिस द्वारा जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.