ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 6 को आजीवन कारावास

कानपुर देहात जिला न्यायालय ने दोहरे हत्याकांड मामले में सुनवाई करते हुए छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले के बाद सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया है.

दोहरा हत्याकांड मामला
दोहरा हत्याकांड मामला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:58 PM IST

कानपुर देहात: जिला न्यायालय ने दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपियों के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया है. जनपद के देवराहट क्षेत्र में साल 2014 में दो लोगों की बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी. मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में चल रही थी. हत्या के मामले में एडीजे-12 की अदालत ने छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों को माती स्थित जेल में भेज दिया गया है.

साल 2014 का था मामला

दरअसल, मामला जनपद कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र का है. जहां साल 2014 में दो लोगों की हत्या के मामले में अदालत ने छह आरोपियो को आजीवन जेल की सजा सुनाई है. एडीजीसी अवि सक्सेना ने बताया कि जनपद के देवराहट कस्बा में पुरानी रंजिश के चलते 14 जनवरी 2014 को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यहीं के रहने वाले ओमप्रकाश व विजय की मौत हो गई थी. जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हुए थे. मामले में देवराहट के रहने वाले कालूराम, पारद, बादाम सिंह, जगराम, नंदकिशोर, ममता व नेकराम (मृतक) के खिलाफ उस दौरान रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेने के आरोपी कानूनगो की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

छह को आजीवन कारावास की सजा

इस पूरे मामले की सुनवाई एडीजे 12 डॉ. शालिनी सिंह की अदालत में चल रही थी. मामले की अधिक जानकारी देते हुए एडीजीसी ने बताया कि नामजद आरोपियों में से एक आरोपी नेकराम की मौत हो चुकी है. साक्ष्यों के आधार पर छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही सभी पर दस-दस हजार रुपये का अर्थदंड भी न्यायालय द्वारा लगाया गया है.

कानपुर देहात: जिला न्यायालय ने दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपियों के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया है. जनपद के देवराहट क्षेत्र में साल 2014 में दो लोगों की बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी. मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में चल रही थी. हत्या के मामले में एडीजे-12 की अदालत ने छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों को माती स्थित जेल में भेज दिया गया है.

साल 2014 का था मामला

दरअसल, मामला जनपद कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र का है. जहां साल 2014 में दो लोगों की हत्या के मामले में अदालत ने छह आरोपियो को आजीवन जेल की सजा सुनाई है. एडीजीसी अवि सक्सेना ने बताया कि जनपद के देवराहट कस्बा में पुरानी रंजिश के चलते 14 जनवरी 2014 को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यहीं के रहने वाले ओमप्रकाश व विजय की मौत हो गई थी. जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हुए थे. मामले में देवराहट के रहने वाले कालूराम, पारद, बादाम सिंह, जगराम, नंदकिशोर, ममता व नेकराम (मृतक) के खिलाफ उस दौरान रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेने के आरोपी कानूनगो की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

छह को आजीवन कारावास की सजा

इस पूरे मामले की सुनवाई एडीजे 12 डॉ. शालिनी सिंह की अदालत में चल रही थी. मामले की अधिक जानकारी देते हुए एडीजीसी ने बताया कि नामजद आरोपियों में से एक आरोपी नेकराम की मौत हो चुकी है. साक्ष्यों के आधार पर छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही सभी पर दस-दस हजार रुपये का अर्थदंड भी न्यायालय द्वारा लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.