कानपुर देहातः भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राजपुर कस्बे में एक जनसभा की. इस दौरान जनसभा में जुटे जनसैलाब में उन्होंने सिकंदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल के लिए वोट देने की अपील की. इस दौरान वो समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसे और कहा कि वो पूरे भारत मे राम राज्य कायम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनको इंतजार है सिर्फ अब दस मार्च का, क्योंकि उनके बुलडोजर की मरम्मत चल रही है. जिसका इस्तेमाल अपराधियों पर किया जाएगा.
जनसैलाब ने जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर हवा में देखा. मानों सभी में एकाएक जोश आ गया और जय श्रीराम के नारे चारों ओर गूंजने लगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से नीचे उतरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे. सीएम को देख लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाने शुरू कर दिये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सरकार के 5 साल के पूरे कार्यकाल में विकास की उपलब्धियां गिनाईं और विरोधी पार्टियों पर खूब बरसे.
आपको बता दें कि तीसरे चरण के मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह में दूसरी बार कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित करने सिकंदरा विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिकंदरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजीत पाल सिंह के लिए वोट देने की अपील की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 साल पहले यहां की स्थिति क्या थी, कब दंगे हो जाते थे, पता नहीं चलता था. बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, अराजकता चरम पर थी. माताएं भी बाजार नहीं जा पाती थीं और नौजवान बेरोजगार था. किसान और गरीब भुखमरी का शिकार थे.
इसे भी पढ़ें- ADR Report: चौथे चरण में दागी उम्मीदवारों की भरमार, सबसे ज्यादा करोड़पति भाजपा में, देखें लिस्ट
वहीं योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफियाओं को लेकर एसपी पर तंज कसते हुए कहा कि बदला क्या है यहां पर केराना हो, रामपुर हो या फिर मऊ. इन सभी जगहों पर वही माफिया फिर से एक बार जनता के सिर चढ़कर जनता को धमकाने का काम कर रहे हैं. हमने भी तय कर लिया है चुनाव का पीरियड है, सारे बुलडोजर की मरम्मत हो रही है. वहीं गर्मी निकालने वाले बयान पर एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अभी गर्मी को उबलने दो, जब दोबारा बुलडोजर चलेगा तो गर्मी शांत हो जाएगी.