ETV Bharat / state

खेल रहे बच्चे की अचानक गोली लगने से मौत, रहस्य बना हमलावर - अकबरपुर कस्बे में बच्चे की गोली मारकर हत्या

यूपी के कानपुर देहात में खेल रहे बच्चे की अचानक गोली लगने से मौत हो गई. गोली किसने और क्यों चलाई, इसका पता नहीं चल सका है.

खेल रहे बच्चे की अचानक गोली लगने से मौत,
खेल रहे बच्चे की अचानक गोली लगने से मौत,
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:50 PM IST

कानपुर देहातः जिले के अकबरपुर कस्बे में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कम मच गया, जब एक मासूम बच्चे की अचानक गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि गोली किसने चलाई और बच्चे को कैसी लगी, इसका पता नहीं लग पाया है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं कस्बे में मातम पसर गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जुटी हुई है.


अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर में लोग शाम के समय अपने अपने घरों के बाहर बैठे हुए थे. वहीं, मोहल्ले के सभी बच्चे एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. इसी बीच खेल रहा 10 वर्षीय बच्चा नजर खान जमीन पर पड़ा. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो नजर खान के सीने में गोली लगी थी और बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके बाद आनन-फानन में लोग बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कस्बे के लोग भी गोली चलाने वाले को भी नहीं देख पाए हैं. जिसकी वजह से बच्ची की हत्या रहस्य बनी हुई है. पुलिस भी इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी : ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते हत्या, देखती रही पुलिस, इन्हें बदमाश कहें या नेता


अकबरपुर कोतवाली के कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि अभी तक वो पिस्टल मिली है, जिससे बच्चे को गोली लगी है. गोली चलाने वाले का भी नहीं पता चल सका है. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहातः जिले के अकबरपुर कस्बे में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कम मच गया, जब एक मासूम बच्चे की अचानक गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि गोली किसने चलाई और बच्चे को कैसी लगी, इसका पता नहीं लग पाया है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं कस्बे में मातम पसर गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जुटी हुई है.


अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर में लोग शाम के समय अपने अपने घरों के बाहर बैठे हुए थे. वहीं, मोहल्ले के सभी बच्चे एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए. इसी बीच खेल रहा 10 वर्षीय बच्चा नजर खान जमीन पर पड़ा. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो नजर खान के सीने में गोली लगी थी और बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके बाद आनन-फानन में लोग बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कस्बे के लोग भी गोली चलाने वाले को भी नहीं देख पाए हैं. जिसकी वजह से बच्ची की हत्या रहस्य बनी हुई है. पुलिस भी इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी : ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते हत्या, देखती रही पुलिस, इन्हें बदमाश कहें या नेता


अकबरपुर कोतवाली के कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि अभी तक वो पिस्टल मिली है, जिससे बच्चे को गोली लगी है. गोली चलाने वाले का भी नहीं पता चल सका है. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.