कानपुर देहात: कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को मूसानगर इंस्पेक्टर समेत 9 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि वादी हिस्ट्रीशीटर व अपराधी है. उस पर अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने मारपीट की थी और बचाव के लिए झूठे आरोप लगाकर कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मूसानगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 18 अक्टूबर को थाना प्रभारी निरीक्षक समेत 9 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने पीड़ित का पक्ष सुनने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक मूसानगर रजनेश चौहान व गांव के दुर्गेश, बलराम, दुलारे, रामश्री व चार अज्ञात लोगों खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
यह है पूरा मामला
पीड़ित ने बताया कि वह 18 अक्टूबर को सब्जी लेने बाजार गया था. घर पर उसकी पत्नी, माता-पिता और बेटियां थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले दुर्गेश ने उसके घर में जबरन घुसकर परिजनों से मारपीट की. पीड़ित के अनुसार शिकायत करने के बाद भी थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उसकी व उसकी पत्नी की जमकर पिटाई की. साथ ही पत्नी के साथ थाने में छेड़छाड़ भी की. मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी.