ETV Bharat / state

Kanpur Dehat पहुंचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य ने क्यों पकड़ लिया सिर, राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलीं... - कानपुर देहात में बजट संगोष्ठी कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य बुधवार को कानपुर देहात में बजट पर संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान मीडिया ने उनसे कई मुद्दों पर सवाल किया. लेकिन, उन्होंने किसी पर कोई कमेंट्स नहीं किया.

मंत्री बेबी रानी मौर्य
मंत्री बेबी रानी मौर्य
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:29 AM IST

कानपुर देहात में बजट कार्यक्रम में पहुंचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य

कानपुर देहात: रनियां में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक निजी रिसॉर्ट पर बुधवार को बजट पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं. उन्होंने संगोष्ठी में आए प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट कल्याणकारी बजट है. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. वहीं, उन्होंने मीडिया के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लखनऊ का नाम बदलने को लेकर किए गए सवालों पर नो कमेंट्स कहा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सीएम योगी के ठग वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पहले समझ लूं कि क्या कहा गया है, फिर कुछ कहूंगी. तब तक नो कमेंट्स ही बोलूंगी. लखनऊ का नाम बदले जाने पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कौन सा नाम बदला जा रहा है. पहले बदलने दीजिए फिर कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बजट पर ही बोलेंगी. उन्होंने रामचरित्र मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भी नो कमेंट्स कहा.

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बजट पर चर्चा करने के दौरान कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है. महिलाओं को आर्थिक निर्भर बनाने के लिए 200000 रुपये जोड़ने पर 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा. किसानों के लिए फसल काटने से लेकर बेचने तक की व्यवस्था इस बजट में की गई है. इस बजट में सरकार एकलव्य स्कूल बना रही है. इसमें 38000 शिक्षकों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह बजट भारत की परिकल्पना का बजट है. इसमें किसान, मध्यमवर्ग महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है.

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बजट से प्रदेश विकास की नई गति को प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि भारत मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है. भारत को अनाज का ग्लोबल हब बनाने के लिए इस बजट में बहुत बड़ा कदम है. पिछड़े आदिवासी समूहों की सामाजिक, आर्थिक शक्तियों के सुधार के लिए 15 हजार करोड़ का कोष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लीमिट को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. पीएम आवास योजना का बजट 68 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. बजट पर संगोष्ठी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, मदन पांडे, श्याम मोहन दुबे, डॉ. सतीश शुक्ला, अनिल भदौरिया, स्वतंत्र पासवान, रामजी मिश्रा, रेणुका सचान आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya के बयान पर विजयलक्ष्मी गौतम बोलीं, मानसिक दिवालिया हो गए हैं सपा नेता

कानपुर देहात में बजट कार्यक्रम में पहुंचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य

कानपुर देहात: रनियां में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक निजी रिसॉर्ट पर बुधवार को बजट पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं. उन्होंने संगोष्ठी में आए प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट कल्याणकारी बजट है. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. वहीं, उन्होंने मीडिया के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लखनऊ का नाम बदलने को लेकर किए गए सवालों पर नो कमेंट्स कहा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सीएम योगी के ठग वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पहले समझ लूं कि क्या कहा गया है, फिर कुछ कहूंगी. तब तक नो कमेंट्स ही बोलूंगी. लखनऊ का नाम बदले जाने पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कौन सा नाम बदला जा रहा है. पहले बदलने दीजिए फिर कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बजट पर ही बोलेंगी. उन्होंने रामचरित्र मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भी नो कमेंट्स कहा.

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बजट पर चर्चा करने के दौरान कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है. महिलाओं को आर्थिक निर्भर बनाने के लिए 200000 रुपये जोड़ने पर 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा. किसानों के लिए फसल काटने से लेकर बेचने तक की व्यवस्था इस बजट में की गई है. इस बजट में सरकार एकलव्य स्कूल बना रही है. इसमें 38000 शिक्षकों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह बजट भारत की परिकल्पना का बजट है. इसमें किसान, मध्यमवर्ग महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है.

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बजट से प्रदेश विकास की नई गति को प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि भारत मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है. भारत को अनाज का ग्लोबल हब बनाने के लिए इस बजट में बहुत बड़ा कदम है. पिछड़े आदिवासी समूहों की सामाजिक, आर्थिक शक्तियों के सुधार के लिए 15 हजार करोड़ का कोष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लीमिट को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. पीएम आवास योजना का बजट 68 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. बजट पर संगोष्ठी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, मदन पांडे, श्याम मोहन दुबे, डॉ. सतीश शुक्ला, अनिल भदौरिया, स्वतंत्र पासवान, रामजी मिश्रा, रेणुका सचान आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya के बयान पर विजयलक्ष्मी गौतम बोलीं, मानसिक दिवालिया हो गए हैं सपा नेता

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.