कानपुर देहात: मंगलपुर थाना क्षेत्र में एक सनकी आशिक के साथ जाने से प्रेमिका ने मना कर दिया तो उसने चाकू मारकर प्रेमिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल प्रेमिका को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे महिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे के काशीराम कॉलोनी का है. यहां पर एक महिला की करीब ढाई वर्ष पूर्व फोन से गलत नंबर मिलने पर पंजाब के गुरुदासपुर के कलानोर निवासी गुरुमुख उर्फ सन्नी से बातचीत होने लगी. फोन पर ही दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. बाद में दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल गई. महिला करीब दो साल पहले सन्नी के साथ चली गई थी और लुधियाना में उसके साथ ही रहने लगी थी.
महिला के पति की शिकायत पर पुलिस महिला को लुधियाना से वापस कानपुर देहात ले आई. शनिवार को महिला का पति सिलाई का काम करने गया हुआ था और वह नौ वर्षीय बेटी के साथ घर में अकेली थी. तभी अचानक से सन्नी आ गया और उसकी बेटी को घर के बाहर भेज दिया. सन्नी महिला से साथ चलने की जिद करने लगा. महिला के मना करने पर नाराज होकर सन्नी ने वहीं पड़े चाकू से महिला पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना को अंजाम देकर सन्नी वहां से भाग निकला. महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में तैनात डॉ. प्रतीक पांडेय ने ज्यादा गहरा घाव होने के कारण पीड़िता को महिला जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.