कानपुर देहात: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष और इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया ने नए कृषि कानूनों को लेकर कानपुर देहात में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए हितकारी बताया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. हाथरस कांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई योगी सरकार का उन्होंने बचाव किया.
उत्तर प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न को लेकर सांसद ने कहा कि पिछली सरकार और योगी सरकार दोनों का आंकलन करो तब पता चलेगा कि कौन बेहतर है. दलितों पर हो रहे उत्पीड़न के मामले में तेजी से कार्रवाई हो रही है.