कानपुर देहात : यूपी विधानसभा चुनाव 2022(up assembly election 2022) की भले ही तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली है. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को बीजेपी ने कानपुर देहात जिले की अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया.
बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए दलित वोट भुनाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन बीजेपी का यह दांव उल्टा पड़ गया. जैसे ही केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने संबोधन करना शुरू किया, धीरे-धीरे लोगों की भीड़ कम होने लगी. आलम ये हुआ कि कुछ ही देर में पंडाल में खाली कुर्सियां दिखाई देने लगीं.
ईटीवी भारत की टीम ने जब यह खबर दिखाई, तो बीजेपी नेता भड़क गए. अकबरपुर रनिया विधानसभा सीट के विधायक प्रतिनिधि बउवा की ईटीवी भारत की टीम से जमकर नोंकझोंक हुई.
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल के नेतृत्व में हुआ था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा मौजूद रहे.
बीजेपी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दलित महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने संबोधन शुरू किया, तो लोग कार्यक्रम से खिसकने लगे और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली हो गईं.