कानपुर देहात: जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समर्थित व आईएएस एकेडमी दिल्ली के प्रोफेसर अवध प्रताप ओझा के नेतृत्व वाली साइकिल सत्याग्रह रैली कानपुर देहात से दिल्ली के लिए रवाना हुई. प्रसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से रैली का स्वागत किया. साथ ही यूपी में बढ़ते अपराध और पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला.
आईएएस परीक्षा में परीक्षार्थियों को और रियायत व देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर दिल्ली के आईएएस एकेडमी के प्रोफेसर अवध प्रताप ओझा के नेतृत्व में लखनऊ से साइकिल सत्याग्रह निकाली गई है. इसको प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव का समर्थन मिलने के बाद प्रसपा कार्यकर्ता भी इस सत्याग्रह में शामिल हो हुए हैं. यह साइकिल सत्याग्रह मांगों को पूरा कराने के लिए दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा.
यह सत्याग्रह यूपी के विभिन्न जनपदों में पहुंचकर लोगों को जागरूक भी कर रहा है. इसी क्रम में यह साइकिल सत्याग्रह कानपुर देहात पहुंची. यहां प्रसपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया. वहीं प्रसपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने योगी सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा पर ध्यान देने और सहायता देने की मांग की.