कानपुर देहात: बेहमई कांड में 39 साल बाद आज फैसला आने वाला था, लेकिन अब यह फैसला 18 जनवरी को आएगा. 80 के दशक की शुरुआत में देश-प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला देने वाले बेहमई कांड में आज निचली अदालत का फैसला आ सकता है. इस कांड की मुख्य आरोपी फूलन देवी की 2001 में हत्या कर दी गई थी. 2011 में जिन 5 आरोपियों के खिलाफ ट्रायल शुरू हुआ था, उनमें से एक की मौत हो चुकी है.
बेहमई कांड में 20 लोगों की हत्या हुई थी. आरोप है कि अपने साथ हुए गैंगरेप का बदला लेने के लिए 14 फरवरी, 1981 को फूलन देवी और उसके गैंग के डकैतों ने कानपुर देहात में यमुना के बीहड़ में बसे बेहमई गांव में 20 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इनमें 17 लोग ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखते थे. वारदात के दो साल बाद तक पुलिस फूलन को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.