कानपुर देहात: जिले में 40 साल पहले हुए बेहमई कांड के मुख्य वादी राजाराम की सोमवार को मौत हो गई. वह 85 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने फूलन देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. फूलन देवी ने मृतक के सगे भाई और भतीजों समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी थी. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बेहमई गांव में हुई थी.
फूलन देवी ने की थी 20 लोगों हत्या
14 फरवरी 1981 को जिले के बेहमई गांव में डकैत फूलन देवी ने लाइन से खड़ा करके 20 लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद विदेशी मीडिया ने भी जिले में डेरा डाला था. वादी राजाराम ने फूलन समेत 36 डकैतों पर हत्या व लूटपाट का मुकदमा राजपुर थाने में दर्ज कराया था. इस कांड के बाद ही बेहमई गांव में पुलिस ने रिपोर्टिंग चौकी बनाई थी. वादी राजाराम हर तारीख पर न्याय पाने की आस में सुनवाई के लिए जिला न्यायालय पहुंचते थे.
जारी रहेगी मामले में सुनवाई
कानपुर देहात न्यायालय के डीजीसी राजू पोरवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राजाराम की मौत से बेहमई कांड मामले में कोई फर्क नही पड़ेगा. मृतक का बयान दर्ज हो चुका है. मामले की सुनवाई जारी रहेगी