ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 7 सदस्य - अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

यूपी के कानपुर देहात जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, एक चोरी की भैंस और बोलेरो गाड़ी बरामद की है.

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 7 सदस्य
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 7 सदस्य
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:58 PM IST

कानपुर देहात: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सात सदस्यों को चोरी की भैंस और बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए पशु चोर गिरोह के सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर घरों से पशुओं की चोरी कर उन्हें उन्नाव के एक स्लॉटर हाउस में बेच देते थे.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल कानपुर देहात में आये दिन ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों में घरों के बाहर और अंदर से पशुओं की चोरी की घटना घटित हो रही थी. कानपुर देहात में पशुओं की चोरी की घटनाओं में आई तेजी से जहां कानपुर देहात की जनता खौफ में थी, वहीं कानपुर देहात पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हुई थी, जिसको देखते हुए कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों को लगाकर घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. इसके चलते बरौर थाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. गिरोह के सदस्यों ने पकड़े जाने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जिले में घरों से भैस चोरी की घटना तेजी से आए दिन घटित हो रही थी, जिसके खुलासे को लेकर पुलिस टीमों को लगाया गया था, जिसके चलते बरौर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों में से घरों से पशुओ की चोरी कर उनको कानपुर नगर के रहने वाले दलाल फहीम के माध्यम से उन्नाव के एक स्लॉटर हाउस में ले जाकर रातों रात कटवा देते थे.

उन्होंने बताया कि यह गिरोह यूपी के विभिन्न जनपदों के साथ कई प्रदेशों में घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरोह के सरगना और फहीम उसके 6 साथी निजाम, आमिर, शैलेन्द्र, गया प्रसाद मिश्रा और तसलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, 2 कारतूस, 1 बोलेरो पिकप, 1 चोरी की भैंस और 2930 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. साथ ही शासन और उन्नाव प्रशासन को स्लॉटर हाउस के जांच करने और कार्रवाई करने के लिए अनुरोध करते हुए लिखा जाएगा.

कानपुर देहात: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सात सदस्यों को चोरी की भैंस और बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए पशु चोर गिरोह के सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर घरों से पशुओं की चोरी कर उन्हें उन्नाव के एक स्लॉटर हाउस में बेच देते थे.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल कानपुर देहात में आये दिन ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों में घरों के बाहर और अंदर से पशुओं की चोरी की घटना घटित हो रही थी. कानपुर देहात में पशुओं की चोरी की घटनाओं में आई तेजी से जहां कानपुर देहात की जनता खौफ में थी, वहीं कानपुर देहात पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हुई थी, जिसको देखते हुए कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों को लगाकर घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. इसके चलते बरौर थाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. गिरोह के सदस्यों ने पकड़े जाने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जिले में घरों से भैस चोरी की घटना तेजी से आए दिन घटित हो रही थी, जिसके खुलासे को लेकर पुलिस टीमों को लगाया गया था, जिसके चलते बरौर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों में से घरों से पशुओ की चोरी कर उनको कानपुर नगर के रहने वाले दलाल फहीम के माध्यम से उन्नाव के एक स्लॉटर हाउस में ले जाकर रातों रात कटवा देते थे.

उन्होंने बताया कि यह गिरोह यूपी के विभिन्न जनपदों के साथ कई प्रदेशों में घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरोह के सरगना और फहीम उसके 6 साथी निजाम, आमिर, शैलेन्द्र, गया प्रसाद मिश्रा और तसलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, 2 कारतूस, 1 बोलेरो पिकप, 1 चोरी की भैंस और 2930 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. साथ ही शासन और उन्नाव प्रशासन को स्लॉटर हाउस के जांच करने और कार्रवाई करने के लिए अनुरोध करते हुए लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.