कानपुर देहातः जनपद के झींझक कस्बा में उस वक्त तमाशा खड़ा हो गया जब एक युवती ब्लेड से हाथ की नसें काटकर पुलिस चौकी पहुंच गई. युवती को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी को पाने की चाहत में 700 किलोमीटर दूर इंदौर से आई है. प्रेमी ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. इससे आहत होकर उसने जान देने की कोशिश की है. इस पर पुलिस ने उसे किसी तरह समझाकर उसे अस्पताल भेजा. पुलिस ने प्रेमी और उसके परिजनों को चौकी बुलाया और युवती से बात कराई. परिजन युवती को साथ ले गए.
जानकारी के मुताबिक, जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक के वार्ड नंबर चार का रहने वाला युवक इंदौर में प्राइवेट जॉब करता है. वहां उसकी दोस्ती एक युवती से हो गई. कुछ दिनों बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. दो माह पूर्व युवक झींझक लौट आया. उसने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया. इससे उसकी प्रेमिका काफी परेशान रहने लगी.
शनिवार को उसकी प्रेमिका उसे तलाशते हुए सात सौ किलोमीटर दूर इंदौर से झींझक जा पहुंची. पहले उसने फोन पर संपर्क किया तो युवक ने मिलने से मना कर दिया. इस पर उसने आपा खो दिया और ब्लेड से हाथ की नसें काट लीं. मामला चौंकी पहुंचा तो पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने इलाज के बाद प्रेमी और उसके परिजनों को बुलाया. युवती को परिजन साथ में ले गए. युवती ने थाने में लिखा-पढ़ी नहीं कराई. चौकी इंचार्ज अतुल गौतम ने बताया कि युवती अपने प्रेमी के परिजनों के साथ चली गई है. दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है.