ETV Bharat / state

कानपुर देहात में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त, महंत बोले-किसी ने तोड़ा नहीं, खुद ही गिर गई

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 1:16 PM IST

कानपुर देहात में 500 साल पुराने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. इस बीच अफवाह उड़ गई कि किसी ने मूर्ति तोड़ दी है. हालांकि जांच में खुद से ही मूर्ति के टूटने की बात सामने आई.

कानपुर में मंदिर में तोड़फोड़ पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया.
कानपुर में मंदिर में तोड़फोड़ पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया.
महंत ने बताया कि मूर्ति खुद से ही टूट गई है.

कानपुर देहात : निकाय चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी लगातार मार्च कर रही है. इस बीच 500 साल पुराने शुक्ल तालाब परिसर में अकबर के बनवाए प्राचीन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता जुट गए. मूर्ति को तोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने महंत के जरिए इसकी जांच कराई तो पता चला कि मूर्ति पुरानी हो गई है. पूजा-पाठ के दौरान यह खुद से ही टूट गई.

बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव शुक्ला ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में स्थित शुक्ल तालाब को अकबर ने बनवाया था. यहां एक मंदिर और एक मजार बनी हुई है. ईद के त्योहार के दिन मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति टूटी मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को तोड़े जाने का आरोप लगाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को घेरकर नारेबाजी की. 24 घंटे के भीतर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वृंदावन से आए महंत शिवानंद गिरि से मंदिर का निरीक्षण कराया गया.

महंत ने बताया कि मूर्ति की सैकड़ों सालों से पूजा होती चली आ रही है. इस कारण हनुमान जी की मूर्ति का चेहरा बढ़ गया था. वह अपने आप गिर गई. वहीं आश्रम गौरियापुर के महंत देव नारायण दास ने कहा कि मूर्ति अपने आप ही वजन पड़ने पर गिर गई. इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें : नर्स ने गर्भवती महिला को अस्पताल से निकाला बाहर, खुले असमान के नीचे बच्चे को दिया जन्म

महंत ने बताया कि मूर्ति खुद से ही टूट गई है.

कानपुर देहात : निकाय चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी लगातार मार्च कर रही है. इस बीच 500 साल पुराने शुक्ल तालाब परिसर में अकबर के बनवाए प्राचीन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता जुट गए. मूर्ति को तोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने महंत के जरिए इसकी जांच कराई तो पता चला कि मूर्ति पुरानी हो गई है. पूजा-पाठ के दौरान यह खुद से ही टूट गई.

बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव शुक्ला ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में स्थित शुक्ल तालाब को अकबर ने बनवाया था. यहां एक मंदिर और एक मजार बनी हुई है. ईद के त्योहार के दिन मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति टूटी मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को तोड़े जाने का आरोप लगाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को घेरकर नारेबाजी की. 24 घंटे के भीतर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वृंदावन से आए महंत शिवानंद गिरि से मंदिर का निरीक्षण कराया गया.

महंत ने बताया कि मूर्ति की सैकड़ों सालों से पूजा होती चली आ रही है. इस कारण हनुमान जी की मूर्ति का चेहरा बढ़ गया था. वह अपने आप गिर गई. वहीं आश्रम गौरियापुर के महंत देव नारायण दास ने कहा कि मूर्ति अपने आप ही वजन पड़ने पर गिर गई. इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें : नर्स ने गर्भवती महिला को अस्पताल से निकाला बाहर, खुले असमान के नीचे बच्चे को दिया जन्म

Last Updated : Apr 23, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.