कानपुर देहात: जिले के एम्बुलेंस कर्मियों ने पूरे जनपद में चक्का जाम कर दिया है, जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गई है. क्योंकि वह भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है. एम्बुलेंस कर्मियों को 6 महीने से सरकार की तरफ से वेतन तक नहीं आया है.
वहीं दूसरी ओर कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए कोई इंतजाम भी नहीं किए गए. पूरे जिले के एम्बुलेंस कर्मियों के पास न तो दस्ताने हैं, न माक्स और न ही सैनेटाइजर है, जिससे नाराज होकर उन्होंने चक्का जाम कर दिया है.
एंबुलेंस कर्मियों की हालत काफी बदहाल हो चुकी है, न तो उनके पास खाने के लिए पैसे हैं, न ही काम करने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से मिलने वाले उपकरण. इससे परेशान होकर सभी ने जिला अस्पताल में लाकर सारी गाड़ियां खड़ी कर दी हैं और उन्होंने जिले के अधिकारियों से कई बार मांग की, लेकिन जिले के अधिकारियों ने अपने-अपने हाथ खड़े कर दिए.