कानपुर देहात: जनपद में एक युवक सुरेन्द्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सुरेन्द्र खेत में काम करने गया था. अज्ञात बदमाशों ने हत्या के बाद सुरेन्द्र का शव खेत में फेंक दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आनन-फानन में आलाधिकारी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. साथ ही घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठा किए गए. घटना की जांच तेजी से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के औनाहां का है. सुरेन्द्र अपने खेत में काम करने गया था. कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और शव उसी के खेत में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.