ETV Bharat / state

कानपुर देहात: इस वर्ष 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीद का टारगेट, बनाए गए 53 केंद्र - कानपुर देहात में धान खरीद केंद्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए जिले में इस साल 53 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

इस वर्ष 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीद का टारगेट.
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 5:38 PM IST

कानपुर देहात: जिले में इस वर्ष 2019 में किसानों का अनाज खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 53 केंद्र बनाए हैं. जिसमें किसानों के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था की गई है. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात जनपद को 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट दिया गया है.

जानकारी देते डिप्टी आरएमओ शिशिर कुमार.


जिलों को दिया गया है टारगेट
जिले में सूबे की सरकार ने इस बार सभी जिलों के जिला अधिकारियों को धान खरीदने के लिए एक टारगेट फिक्स किया है. उस टारगेट के हिसाब से जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिससे की सरकार द्वारा दिया गया टारगेट समय से पूरा किया जा सके. हर तरह से अन्नदाताओं को बेहतर सुविधा दी जा सके.


धान खरीद के लिए बनाए गए 53 केंद्र
वहीं जिले के अधिकारियों की माने तो इस साल 2019 में 53 केंद्र धान खरीद हेतु बनाये गए हैं और इस बार धान खरीद का टारगेट जिले को 94 हजार मैट्रिक टन का टारगेट दिया गया है. एक नवंबर से खरीद चालू हो गई है. धीरे-धीरे प्रगति हो रही है और 1500 मैट्रिक टन धान जिले में खरीदा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- कृषि भूमि के बढ़ेंगे सर्किल रेट! दिल्ली कैबिनेट से जल्द पास हो सकता है प्रस्ताव

कानपुर देहात: जिले में इस वर्ष 2019 में किसानों का अनाज खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 53 केंद्र बनाए हैं. जिसमें किसानों के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था की गई है. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात जनपद को 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट दिया गया है.

जानकारी देते डिप्टी आरएमओ शिशिर कुमार.


जिलों को दिया गया है टारगेट
जिले में सूबे की सरकार ने इस बार सभी जिलों के जिला अधिकारियों को धान खरीदने के लिए एक टारगेट फिक्स किया है. उस टारगेट के हिसाब से जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिससे की सरकार द्वारा दिया गया टारगेट समय से पूरा किया जा सके. हर तरह से अन्नदाताओं को बेहतर सुविधा दी जा सके.


धान खरीद के लिए बनाए गए 53 केंद्र
वहीं जिले के अधिकारियों की माने तो इस साल 2019 में 53 केंद्र धान खरीद हेतु बनाये गए हैं और इस बार धान खरीद का टारगेट जिले को 94 हजार मैट्रिक टन का टारगेट दिया गया है. एक नवंबर से खरीद चालू हो गई है. धीरे-धीरे प्रगति हो रही है और 1500 मैट्रिक टन धान जिले में खरीदा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- कृषि भूमि के बढ़ेंगे सर्किल रेट! दिल्ली कैबिनेट से जल्द पास हो सकता है प्रस्ताव

Intro:एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में इस वर्ष 2019 में किसानों का अनाज खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 53 केंद्र बनाए गए है..जिसमे किसानों के लिए बेहतर सुविधा की व्यस्था की गई है..इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात जनपद को 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट दिया गया है...


Body:वी0ओ0_जनपद कानपुर देहात में सूबे की सरकार ने इस बार सभी जनपदों के जिला अधिकारियों को धान खरीदने के लिए एक टारगेट फिक्स किया है..और उस टारगेट के हिसाब से कानपुर देहात जनपद में तैयारियां पूरी कर ली गई है...जिससे की सरकार द्वारा दिया गया टारगेट समय से पूरा कर सके और हर तरह से अंदाताओ को बेहतर सुभिधा दी जा सके....


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर जिले के अधिकारियों की माने तो इस साल 2019 में 53 केंद्र धान खरीद हेतु बनाये गए है..और इस बार धान खरीद का टारगेट जनपद को 94 हजार मैट्रिक टन का टारगेट दिया गया है..और एक नवंबर से खरीद चालू हो गई है..धीरे धीरे प्रगति आ रही है..और 1500 मैट्रिक टन धान जनपद में खरीदा जा चुका है...

वाईट_शिशिर कुमार (डिप्टी आर एम ओ कानपुर देहात)

Date- 18_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.