ETV Bharat / state

कानपुर देहात में मालगाड़ी की 24 बोगियां पटरी से उतरीं, दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित - मालगाड़ी पलटी

कानपुर देहात में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित हो गया. इस रूट की ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. यब घटना कैसे हुई, अभी इसका पता नहीं चला है.

मालगाड़ी पलटी.
मालगाड़ी पलटी.
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 2:10 PM IST

कानपुर देहात: कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी शुक्रवार को अम्बियापुर में पटरी से उतर गई. कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. इस कारण डाउन लाइन ट्रैक पूर्ण रूप से बंद हो गया है. डीएफसी लाइन भी प्रभावित हुई है. पटरियां भी क्षत-विक्षत हो गई हैं. रेलवे कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अधिकारी मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने का कारण पता लगाने में जुटे हुए हैं. यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

जनपद के रूरा अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 24 डब्बे पटरी से उतर गए. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया. वहीं, राहत और बचाव के लिए कानपुर से राहत ट्रेन भी मौके पर रवाना हो गई. रेलवे प्रशासन के अनुसार मालगाड़ी इटावा से कानपुर की ओर जा रही थी, तभी अचानक घटना हो गई. फिलहाल, घटना के कारणों की जांच की जाएगी. मालगाड़ी नंबर 155 गुड ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में पलटी है.

मालगाड़ी पलटी.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा : यूपी पुलिस को अब हिंसा में इस्तेमाल पिस्टल और रिपीटर गन की तलाश

कानपुर नगर से विभागीय टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. टीम ने इस पूरे मामले में जांच प्रक्रिया शुरू कर राहत कार्य शुरू कर दिया. कानपुर नगर की ओर से राहत कार्य के लिए राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर आ गई. इस हादसे के चलते दिल्ली-आगरा रूट पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. डीआरएम रेलवे मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि यह घटना कैसे हुई है.

कानपुर देहात: कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी शुक्रवार को अम्बियापुर में पटरी से उतर गई. कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. इस कारण डाउन लाइन ट्रैक पूर्ण रूप से बंद हो गया है. डीएफसी लाइन भी प्रभावित हुई है. पटरियां भी क्षत-विक्षत हो गई हैं. रेलवे कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अधिकारी मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने का कारण पता लगाने में जुटे हुए हैं. यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

जनपद के रूरा अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 24 डब्बे पटरी से उतर गए. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया. वहीं, राहत और बचाव के लिए कानपुर से राहत ट्रेन भी मौके पर रवाना हो गई. रेलवे प्रशासन के अनुसार मालगाड़ी इटावा से कानपुर की ओर जा रही थी, तभी अचानक घटना हो गई. फिलहाल, घटना के कारणों की जांच की जाएगी. मालगाड़ी नंबर 155 गुड ट्रेन डाउन लाइन ईस्ट यार्ड में पलटी है.

मालगाड़ी पलटी.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा : यूपी पुलिस को अब हिंसा में इस्तेमाल पिस्टल और रिपीटर गन की तलाश

कानपुर नगर से विभागीय टीम ने मौके पर तत्काल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. टीम ने इस पूरे मामले में जांच प्रक्रिया शुरू कर राहत कार्य शुरू कर दिया. कानपुर नगर की ओर से राहत कार्य के लिए राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर आ गई. इस हादसे के चलते दिल्ली-आगरा रूट पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. डीआरएम रेलवे मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि यह घटना कैसे हुई है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.