कानपुर देहात: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में शनिवार को 8 सिपाही सहित 18 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले के 8 पुलिसकर्मी और अकबरपुर के एक निजी अस्पताल के दो कर्मचारी समेत 18 और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 228 पहुंच चुकी है.
अकबरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आईएच खान ने बताया कि अकबरपुर अंडरपास स्थित एक मेडिकल सेंटर के दो कर्मी एंटीजन किट से जांच में संक्रमित निकले हैं. माती पुलिस लाइन के दो पुलिसकर्मी और कानपुर के बर्रा आठ के रहने वाले युवक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में नेहरू नगर वार्ड निवासी एक युवक और अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी दो युवक संक्रमित निकले हैं. जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से पुलिस लाइन का एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि एंटीजन किट से जांच में रसूलाबाद थाने के पांच पुलिसकर्मी और मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में रसूलाबाद निवासी एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शिवली के नारेपुरवा गांव निवासी नोएडा में मजदूरी करने वाला एक युवक लौटा था. उसकी सबलपुर बिठूर में लगे कैंप में एंटीजन किट से जांच की गई, तो वह संक्रमित पाया गया.