कन्नौजः बस पर लगेज लादने को लेकर शुक्रवार को रोडवेज बस के चालक और परिचालक के बीच जमकर मारपीट हो गई. परिचालक का आरोप है कि चालक ने अपने 20-25 हथियार बंद साथियों को मौके पर बुला लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान हथियारबंद युवकों ने परिचालक को डिपो परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वहीं बीच-बचाव करने आए स्टेशन मास्टर भी चोटिल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दो हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. वहीं मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बताया जा रहा है कि ब्रजेश रोडवेज बस में परिचालक के पद पर तैनात है. शुक्रवार को उसकी ड्यूटी कन्नौज डिपो की बस पर कन्नौज-दिल्ली रूट पर थी. दिल्ली जाते समय परिचालक ने भोगांव तक 50 रुपये प्रति नग की दर से लगेज ले जाने की बात तय की. तभी चालक अनिल पाल से लगेज लादने को लेकर विवाद हो गया.
चालक ने कंडक्टर ब्रजेश का गला पकड़ लिया. विवाद बढ़ने पर चालक अनिल पाल ने फोन कर अपने 20-25 हथियार बंद साथियों को मौके पर बुला लिया और बस स्टैंड पर पहुंचते ही युवकों ने कंडक्टर को परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. कंडक्टर बचने के लिए स्टेशन मास्टर के दफ्तर में घुस गया, लेकिन युवकों ने उसको बाहर निकाल कर दोबारा पीटा.
इस दौरान बचाव करने आए स्टेशन मास्टर भी चोटिल हो गए. इतना ही नहीं युवकों ने दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. इससे बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची सरायमीरा चौकी पुलिस ने मारपीट कर रहे सदर कोतवाली के फतुआंपुर गांव निवासी सूरज सिंह और नसरापुर गांव निवासी राहुल कुमार को हिरासत में ले लिया.
स्टेशन मास्टर जयवीर सिंह ने बताया कि वह अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. तभी कंडक्टर को कुछ लोग मारते हुए ऑफिस में ले आए. बचाने पर उनसे भी मारपीट की. साथ ही ऑफिस में रखे रजिस्टर भी फाड़ दिए. आरोपी चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.