ETV Bharat / state

कन्नौज में गोली मारकर युवक की हत्या...थाने में आरोपी का सरेंडर

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी सैय्यदबाड़ा के पास बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ईटीवी भारत
कन्नौज में युवक की हत्या.
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:12 PM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सैय्यदबाड़ा के पास बाइक सवार युवक को एक अन्य युवक ने दो गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी को शक था कि मृतक युवक का उसकी बहन के साथ संबंध था. इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया. मृतक का दो दिन पहले भी कुछ लोगों से विवाद हुआ था.


छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ककरिया मोहल्ला निवासी कल्लू उर्फ शानू (18) की पश्चिमी बाइपास पर ट्रैक्टर डेंट-पेंट की दुकान है. सोमवार की देर शाम वह बाइक से जा रहा था.

जैसे ही वह बाइक लेकर आवास विकास कॉलोनी सैय्यदबाड़ा के निकट पहुंचा. तभी नसीम नाम के युवक ने बहन के साथ संबंध होने के शक में उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंः पूर्व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया ऐलान, 11 जनवरी को होंगे सपा में शामिल...

आनन-फानन में घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले कल्लू का कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मारपीट भी हुई थी.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि हत्यारोपी ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया है. आरोपी को शक था कि मृतक का उसकी बहन के साथ संबंध था. इसी वजह से उसने हत्या की. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सैय्यदबाड़ा के पास बाइक सवार युवक को एक अन्य युवक ने दो गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी को शक था कि मृतक युवक का उसकी बहन के साथ संबंध था. इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया. मृतक का दो दिन पहले भी कुछ लोगों से विवाद हुआ था.


छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ककरिया मोहल्ला निवासी कल्लू उर्फ शानू (18) की पश्चिमी बाइपास पर ट्रैक्टर डेंट-पेंट की दुकान है. सोमवार की देर शाम वह बाइक से जा रहा था.

जैसे ही वह बाइक लेकर आवास विकास कॉलोनी सैय्यदबाड़ा के निकट पहुंचा. तभी नसीम नाम के युवक ने बहन के साथ संबंध होने के शक में उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. दो गोली लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंः पूर्व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया ऐलान, 11 जनवरी को होंगे सपा में शामिल...

आनन-फानन में घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले कल्लू का कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मारपीट भी हुई थी.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि हत्यारोपी ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया है. आरोपी को शक था कि मृतक का उसकी बहन के साथ संबंध था. इसी वजह से उसने हत्या की. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.