ETV Bharat / state

Kannauj News : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान 12 दिन बाद मौत, परिजनों ने थाने का किया घेराव - died during treatment

कन्नौज में मारपीट में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक 12 दिनों से अस्पताल में भर्ती था. वहीं, युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर थाने का घेराव किया.

etv bharat
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:42 AM IST

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के साईं मीर कॉलेज के पास करीब 12 दिन पहले रुपये के लेनदेन में एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. मंगलवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. देर शाम परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे. आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए. मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी सोनू पुत्र छिद्दन 12 जनवरी की शाम करीब छह बजे मजदूरी करके बाइक से वापस घर वापस जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान फर्रुखाबाद रोड स्थित साईं मीर कॉलेज के पास गांव के ही मनोज पुत्र अंगने, अमन पुत्र मनोज ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ सोनू को रोक लिया. रुपये के लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोरगुल मचाने पर मारपीट करने वाले मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले. आरोप है कि युवक की जेब से करीब 65 सौ रुपये भी लूट लिए. राहगीरों ने घायल युवक को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. घटना जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

वहीं, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल को तिर्वा और वहां से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जबकि परिजन उसे आगरा में निजी चिकित्सक के पास ले गए. यहां हालत में सुधार न होने पर परिजनों घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सैफई मेडिकल कॉलेज पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कराकर कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. देर शाम परिजन शव छिबरामऊ कोतवाली लेकर पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया.

कोतवाली प्रभारी संतोष कुशवाहा ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. तत्काल रिपोर्ट दर्ज किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को घर लेकर चले गए. मृतक के भाई खुर्शीद ने बताया कि हमला करने वाले मनोज पर करीब 40 हजार रुपये बकाया था, जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया. भाई घर आ रहे थे, तभी रास्ते में रोककर हमला कर दिया. इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई. आरोप लगाया है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

पढ़ेंः छिबरामऊ तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने डीएम दफ्तर के बाहर दिया धरना

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के साईं मीर कॉलेज के पास करीब 12 दिन पहले रुपये के लेनदेन में एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. मंगलवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. देर शाम परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे. आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए. मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी सोनू पुत्र छिद्दन 12 जनवरी की शाम करीब छह बजे मजदूरी करके बाइक से वापस घर वापस जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान फर्रुखाबाद रोड स्थित साईं मीर कॉलेज के पास गांव के ही मनोज पुत्र अंगने, अमन पुत्र मनोज ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ सोनू को रोक लिया. रुपये के लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोरगुल मचाने पर मारपीट करने वाले मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले. आरोप है कि युवक की जेब से करीब 65 सौ रुपये भी लूट लिए. राहगीरों ने घायल युवक को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. घटना जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

वहीं, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल को तिर्वा और वहां से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जबकि परिजन उसे आगरा में निजी चिकित्सक के पास ले गए. यहां हालत में सुधार न होने पर परिजनों घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सैफई मेडिकल कॉलेज पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कराकर कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. देर शाम परिजन शव छिबरामऊ कोतवाली लेकर पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया.

कोतवाली प्रभारी संतोष कुशवाहा ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. तत्काल रिपोर्ट दर्ज किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को घर लेकर चले गए. मृतक के भाई खुर्शीद ने बताया कि हमला करने वाले मनोज पर करीब 40 हजार रुपये बकाया था, जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया. भाई घर आ रहे थे, तभी रास्ते में रोककर हमला कर दिया. इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई. आरोप लगाया है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

पढ़ेंः छिबरामऊ तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने डीएम दफ्तर के बाहर दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.