कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के मटकेपुरवा गांव के पास मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की 22 मई को बारात जानी थी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ठठिया थाना क्षेत्र के जनखत गांव निवासी अमन (25) पुत्र राजेश ठठिया कस्बा में ई-रिक्शा रिपेयरिंग की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार को अमन घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था. युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मटकेपुर्वा गांव के पास सड़क किनारे खाई में घायल अवस्था में पड़ा मिला. युवक को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि युवक घायल अवस्था में मिला था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के मुताबिक मृतक अमन की बीते 26 फरवरी जिला में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी हो चुकी थी. अब 22 मई को अमन की बारात जानी थी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें:Unnao Road Accident: उन्नाव सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत