कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र निवासी रामेश्वर दयाल के बेटे का इंदरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 16 जून को युवक गांव प्रेमिका से मिलने पहुंचा. इसके बाद मंगलवार को युवक के परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि गांव में उनका बेटा घायल पड़ा है. मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
घटना को लेकर मृतक के भाई ने इंदरगढ़ थाना पुलिस को तहरीर देकर प्रेमिका समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. भाई का कहना है कि साजिश के तहत युवती ने फोन कर उसके भाई को अपने गांव बुलाया था, जहां उसकी हत्या की गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.