ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - up lattest news

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र कठेला गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. बीती रात मृतक को किसी व्यक्ति ने फोन कर मिलने बुलाया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र कठेला गांव
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 12:48 PM IST

कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) के कठेला गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक को किसी व्यक्ति ने फोन कर मिलने बुलाया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक एक दिन पहले भाजपा की मीटिंग में शामिल होने गया था.



क्या है पूरा मामला

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कठेला गांव निवासी राकेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र का शव खून से लथपथ ग्राम प्रधान विजय पाल राजपूत के खेत में पड़ा मिला. शुक्रवार को जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो शव को पड़ा देखकर अन्य लोगों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी. शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. मामले की खबर मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सबुतों को एकत्रित किया.

यह भी पढ़े:-आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी

बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात खाना खाकर लेटा था. तभी किसी ने फोन कर उसको मिलने के लिए बुलाया था. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मृतक जितेंद्र अपना ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. एक दिन पहले मृतक तिर्वा कस्बा स्थित रॉयल गार्डन गेस्ट हाउस में भाजपा की मीटिंग में शामिल होने गया था. मीटिंग समाप्त होने के बाद देर शाम घर लौट आया था. लेकिन बीती रात किसी व्यक्ति का फोन आने के बाद वह बिना बताए किसी से मिलने चला गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र (Indergarh police station area) के कठेला गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक को किसी व्यक्ति ने फोन कर मिलने बुलाया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक एक दिन पहले भाजपा की मीटिंग में शामिल होने गया था.



क्या है पूरा मामला

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कठेला गांव निवासी राकेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र का शव खून से लथपथ ग्राम प्रधान विजय पाल राजपूत के खेत में पड़ा मिला. शुक्रवार को जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो शव को पड़ा देखकर अन्य लोगों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी. शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. मामले की खबर मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सबुतों को एकत्रित किया.

यह भी पढ़े:-आगरा पुलिस ने दबोचा ईरानी गैंग, पुलिस अधिकारी बन लोगों से करते थे टप्पेबाजी

बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात खाना खाकर लेटा था. तभी किसी ने फोन कर उसको मिलने के लिए बुलाया था. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मृतक जितेंद्र अपना ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. एक दिन पहले मृतक तिर्वा कस्बा स्थित रॉयल गार्डन गेस्ट हाउस में भाजपा की मीटिंग में शामिल होने गया था. मीटिंग समाप्त होने के बाद देर शाम घर लौट आया था. लेकिन बीती रात किसी व्यक्ति का फोन आने के बाद वह बिना बताए किसी से मिलने चला गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.