कन्नौज: कोर्ट से वारंट कटने से परेशान तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि करीब 15 साल पहले मृतक के टेंपो से टक्कर लगने से एक महिला की मौत मामले में उसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. वकील की तरफ से समय पर तारीख न लेने पर युवक का वारंंट कटने के बाद उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव निवासी देवेंद्र (32) टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों के मुताबित करीब 15 साल पहले देवेंद्र के टेंपो से एक महिला को टक्कर लगने से वजह से मौत हो गई थी. इसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है. वकील की तरफ से समय पर कोर्ट में तारीख न लेने पर उसके नाम का वारंट कट गया जिसके बाद से वो परेशान था. रविवार को युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- 9 साल बाद गिरफ्तार हुआ अपहरण का आरोपी
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बच्चे हैं. पत्नी ने बताया कि वारंट कटने की वजह से वो काफी परेशान था. तिर्वा कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप