ETV Bharat / state

कन्नौज: बाजार से घर लौट रहा किशोर को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार देर शाम बाजार से वापस आ रहे किशोर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

किशोर को अज्ञात वाहन ने रौंदा
किशोर को अज्ञात वाहन ने रौंदा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:34 AM IST

कन्नौज: बाजार से वापस आ रहे किशोर को सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने शव को पड़ा देख परिजनों को जानकारी दी. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के दारा सराय स्थित कॉलोनी निवासी कोमल कुमार का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार समधन बाजार किसी काम से गया था. काम खत्म कर वह सोमवार की देर शाम वापस घर आ रहा था. जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा, तभी पूर्वी स्वागत गेट के पास अज्ञात वाहन ने किशोर को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. राहगीरों ने शव को पड़ा देख परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पारिवारीजन मौके पर पहुंच गए. शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह ने बताया कि किशोर की मौत की जानकारी मिली है. वाहन की तलाश की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: बाजार से वापस आ रहे किशोर को सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने शव को पड़ा देख परिजनों को जानकारी दी. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के दारा सराय स्थित कॉलोनी निवासी कोमल कुमार का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार समधन बाजार किसी काम से गया था. काम खत्म कर वह सोमवार की देर शाम वापस घर आ रहा था. जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा, तभी पूर्वी स्वागत गेट के पास अज्ञात वाहन ने किशोर को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. राहगीरों ने शव को पड़ा देख परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पारिवारीजन मौके पर पहुंच गए. शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह ने बताया कि किशोर की मौत की जानकारी मिली है. वाहन की तलाश की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.