ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया था. मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Young Man dies in road accident in kannauj
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत.
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:00 AM IST

कन्नौज: एक सप्ताह पहले सौरिख थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर घर जा रहे मोपेड चालक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी थी, जिससे युवक मोपेड समेत खाई में गिरकर घायल हो गया था. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया था. बुधवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के जममेड़ी गांव निवासी सचिन जाटव (32) करीब एक सप्ताह पहले मोपेड लेकर सौरिख बाजार आया था. काम खत्म करने के बाद युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान नादेमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड में टक्कर मार दी. इससे मोपेड सवार युवक खाई में जा गिरा. राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया था. जबकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब गया था.

इलाज के दौरान हुई मौत

बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह से सचिन का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में 8 से 16 अप्रैल तक लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

कन्नौज: एक सप्ताह पहले सौरिख थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर घर जा रहे मोपेड चालक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी थी, जिससे युवक मोपेड समेत खाई में गिरकर घायल हो गया था. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया था. बुधवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के जममेड़ी गांव निवासी सचिन जाटव (32) करीब एक सप्ताह पहले मोपेड लेकर सौरिख बाजार आया था. काम खत्म करने के बाद युवक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान नादेमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड में टक्कर मार दी. इससे मोपेड सवार युवक खाई में जा गिरा. राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया था. जबकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब गया था.

इलाज के दौरान हुई मौत

बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह से सचिन का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ में 8 से 16 अप्रैल तक लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.