ETV Bharat / state

युवक ने दोस्तों के संग मिलकर युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म - kannauj crime

कन्नौज जिले की रहने वाली पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने मैनपुरी में ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद उसे रात में मैनपुरी में छोड़कर फरार हो गए.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 4:47 PM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव है, जहां शौच के लिए गई एक युवती को कार सवार युवक अपने दोस्तों के साथ बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवती ने युवक व उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के एक की गांव की रहने वाली युवती बीते शुक्रवार की सुबह शौच के लिए खेत पर गई थी. तभी कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना के अरौल चौकी क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी शानू अपने कुछ साथियों के साथ कार से मौके पर पहुंच गया. शानू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ मैनपुरी जनपद ले गए. जब युवती काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

इसे भी पढ़ें:- रात में आईजी फोन कर लड़की को करते हैं परेशान, पिता ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

आरोप है कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. गंभीर हालत में सभी लोग युवती को रात में मैनपुरी में छोड़कर फरार हो गए. युवती ने फोन कर परिजनों को आपबीती सुनाई. सूचना पर मैनपुरी पहुंचे परिजन युवती को वापस घर लेकर आए. शनिवार को पीड़िता के पिता ने तालग्राम थाने में शानू व उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन महिला उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव है, जहां शौच के लिए गई एक युवती को कार सवार युवक अपने दोस्तों के साथ बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवती ने युवक व उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के एक की गांव की रहने वाली युवती बीते शुक्रवार की सुबह शौच के लिए खेत पर गई थी. तभी कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना के अरौल चौकी क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी शानू अपने कुछ साथियों के साथ कार से मौके पर पहुंच गया. शानू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ मैनपुरी जनपद ले गए. जब युवती काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

इसे भी पढ़ें:- रात में आईजी फोन कर लड़की को करते हैं परेशान, पिता ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

आरोप है कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. गंभीर हालत में सभी लोग युवती को रात में मैनपुरी में छोड़कर फरार हो गए. युवती ने फोन कर परिजनों को आपबीती सुनाई. सूचना पर मैनपुरी पहुंचे परिजन युवती को वापस घर लेकर आए. शनिवार को पीड़िता के पिता ने तालग्राम थाने में शानू व उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.