कन्नौजः यूपी के मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विवादित बयान के बाद लोगों में आक्रोश है. योगी सेना ने तिर्वा क्रॉसिंग पर सांसद एसटी हसन का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि संवैधानिक पद पर होने के बावजूद इस तरह के विवादित बयान से देश का माहौल बिगड़ सकता है. योगी सेना ने सपा सांसद को पार्टी से हटाए जाने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया था. कहा था कि यूपी में बीजेपी आने वाले चुनाव में फायदा लेने के लिए राम मंदिर का चंदा लेने निकलने वाले लोगों पर पथराव करवा सकती है. विवादित बयान के बाद लोगों में आक्रोश है.
माहौल बिगाड़ने की कोशिश
शुक्रवार को योगी सेना के राष्ट्रीय मंत्री पवन पांडेय की अगुवाई में कई कार्यकर्ता तिर्वा क्रॉसिंग जीटी रोड पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सांसद एसटी हसन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि सांसद होकर राम मंदिर पर टिप्पणी करना निंदनीय है. इस तरह की बयानबाजी से देश का माहौल बिगड़ सकता है.
पार्टी से निकानलने की मांग
पवन पांडेय ने कहा कि कन्नौज जिले से शुरू हुआ विरोध योगी सेना पूरे देश में करेगी. आरोप लगाते हुए कहा कि सपा कार्यकाल में कन्नौज में दंगा हो चुका है. उनके सांसद विवादित बयान देकर माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सांसद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.