कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एनएच-91 चौड़ीकरण का काम चल रहा है. रविवार देर रात काम करने के दौरान एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए काम बंद करवा दिया और हंगामा करने लगे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया कछपुरा गांव निवासी विष्णु (35) पुत्र रामलाल एनएच-91 चौड़ीकरण के काम लगा था. रविवार देर रात काम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत हो गई. सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें : ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में कंडक्टर की मौत, दो घायल
परिजनों ने साइट पर शव रखकर काम बंद करवा दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. शव रखकर हंगामे की जानकारी मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि विष्णु हाईवे में मजदूरी का काम करता था.
रात को काम करते समय ठेकेदार ने डंपर से कुलचकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.