कन्नौज: जिले में प्रधानमंत्री आवास में फर्जीवाड़े और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास के नाम पर समूह की महिलाओं से पांच-पांच हजार रुपये की वसूली की गई थी. रुपये देने के बाद भी जब आवास नहीं मिले, तो आक्रोशित महिलाएं सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गई. यहां पर महिलाओं ने प्रदर्शन कर जांच कराए जाने की मांग की. डीएम को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की है. महिलाओं ने रोजगार सेविका पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
जलालाबाद में सोमवार को विकास खंड के नेकपुर खत्री गांव की रहने वाली रीता, आरती राठौर, मिथलेश, उपासना, लौंग श्री, कंचन सहित दर्जनों समूह की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं. महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा. महिलाओं ने कहा है कि पंचायत रोजगार सेविका ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लिए थे. रुपये लेने के बाद भी लाभार्थी महिलाओं के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए, जबकि अपात्र लोगों के नाम सूची में शामिल कर लिए गए हैं.
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अपने जेवर बेचकर रुपये दिए थे. साथ ही प्रधान व सेक्रेटरी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. महिलाओं ने वीडीओ पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि रोजगार सेविका ने खुद प्रधानमंत्री आवास का लाभ उठाया है और हम लोगों से रुपये लेने के बावजूद भी हमें आवास नहीं दिया गया. पीड़ित महिलाओं ने रोजगार सेविका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने बताया कि डीएम राकेश कुमार ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.