कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीते शनिवार (29 मई) को सड़क हादसे में महिला इंस्पेक्टर और उसके 20 वर्षीय भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. रविवार को दोनों मृतकों का शव पैतृक गांव इंदरगढ़ पहुंचा जहां एसपी, सीओ समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने महिला इंस्पेक्टर को श्रद्धाजंलि दी.
इंदरगढ़ कस्बा निवासी उपासना यादव (40 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय विपिन यादव मथुरा जनपद में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी. कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर कानपुर नगर के लिए हुआ था. बीते शनिवार देर शाम वह चार्ज लेने के लिए कानपुर जा रही थी. उनके साथ उनका भतीजा आयुष यादव (20) भी था. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी जनपद के पास आगे चल रहे वाहन में उनकी कार टकरा गई. इस हादसे में महिला इंस्पेक्टर और भतीजा गंंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती करवाया था जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने किए 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सात जिलों के बदले कप्तान
रविवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद बुआ-भतीजे का शव पैतृक गांव पहुंचा. दोनों शव पहुंचते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. एसपी प्रशांत वर्मा, तिर्वा सीओ दीपक दुबे समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मृतका को श्रद्धाजंलि अर्पित की.