कन्नौज: जिले में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद पंचायत में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मायके वाले ने थाने से अपनी शिकायत वापस ले ली. मामला जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी कुंदन वाल्मीकि की पत्नी निशा गर्भवती थी. शनिवार की देर रात अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां पर महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे मृतक महिला के मायके वाले ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सदर कोतवाली के अटारा गांव निवासी मृतक महिला के पिता सर्वेश बाल्मीकि ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. इसके बाद पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. पंचायत में समझौता होने के बाद मृतक महिला के पिता ने थाने से अपनी शिकायत वापस ले ली.