ETV Bharat / state

रेलवे लाइन पर मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप

कन्नौज जिले में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 6:43 PM IST

etv bharat
सदर कोतवाली क्षेत्र

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को विवाहिता का संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया है.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने पति व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र कटरा मुर्तजा कुल्ली गांव निवासी अशोक कुमार की पुत्री प्रीती की शादी सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के जय मां अटारा गांव निवासी मनोज पुत्र राम आसरे के साथ करीब तीन साल पहले हुई थी. बीते शनिवार की देर रात विवाहिता ससुराल से चली गई थी. रविवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कटरा गांव के सामने रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः बेटी के प्रेम प्रसंग से खफा पिता ने जान से मारने की रची साजिश, वार्ड ब्वॉय को दी सुपारी

सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई राजेंद्र कुमार ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बहन प्रीती की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. शादी के बाद से ही मनोज व उसके परिजन कार की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर बहन के साथ आए दिन मारपीट करना शुरू कर दी. आरोप लगाया है कि हर एक दो महीने में बहन के घर पंचायत होती थी. बीते शनिवार को बहन को मारकर शव को ट्रेन के आगे फेंक दिया. पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को विवाहिता का संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया है.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने पति व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र कटरा मुर्तजा कुल्ली गांव निवासी अशोक कुमार की पुत्री प्रीती की शादी सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के जय मां अटारा गांव निवासी मनोज पुत्र राम आसरे के साथ करीब तीन साल पहले हुई थी. बीते शनिवार की देर रात विवाहिता ससुराल से चली गई थी. रविवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कटरा गांव के सामने रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः बेटी के प्रेम प्रसंग से खफा पिता ने जान से मारने की रची साजिश, वार्ड ब्वॉय को दी सुपारी

सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई राजेंद्र कुमार ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बहन प्रीती की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. शादी के बाद से ही मनोज व उसके परिजन कार की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर बहन के साथ आए दिन मारपीट करना शुरू कर दी. आरोप लगाया है कि हर एक दो महीने में बहन के घर पंचायत होती थी. बीते शनिवार को बहन को मारकर शव को ट्रेन के आगे फेंक दिया. पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.