कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के देविनटोला की रहने वाली एक महिला ने पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने एसपी दफ्तर के बाहर डाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला से डाई की पुड़िया छीन ली. पीड़िता ने पति व सास पर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को वापस घर भेज दिया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के देविनटोला मोहल्ला निवासी वंदना देवी शनिवार को एसपी दफ्तर पहुंची. एसपी दफ्तर के बाहर उन्होंने पति संगम दुबे व सास पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान महिला अपने साथ लाई डाई की पुड़िया फाड़कर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में महिला से डाई की पुड़िया छीन ली.
महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी को करीब 30 साल हो चुके है. पति अपराधी किस्म का है. सास व पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. बताया कि पति व सास उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे है. वह चोरी छिपे एसपी दफ्तर आई है. पुलिसकर्मी महिला को एसपी दफ्तर की दूसरी मंजिल पर अधिकारियों से मिलाने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी वह जीने में गश खाकर बेहोश हो गई. होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद महिला को घर भेज दिया.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. पति अपराधी किस्म का है. उसके ऊपर पहले से ही मुकदमा दर्ज है. बताया कि महिला को पूरी तरह से पुलिस की मदद मुहैया कराई जा रही है.
इसे भी पढे़ं- आग लगाकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, पति ने बचाई जान