कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली महिला ने अपने ही देवरों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई. महिला ने पति और सास की सहमति से उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का भी आरोप लगाया.
देवरों पर दुष्कर्म के आरोप
उन्नाव जिले की रहने वाली महिला की शादी कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के मनीष सिंह गौर से साल 2016 में हुई थी. महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही देवर संजू सिंह और रंजू सिंह कम दहेज देने का ताना मारने लगे. यही नहीं महिला ने अपने देवरों पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी शुरू हो गई.
'विरोध करने पर जान से मारने की धमकी'
पीड़ित महिला ने अपने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने दुष्कर्म का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की भी धमकी दी जाने लगी. यहीं नहीं महिला का आरोप है कि उसके पति और सास ने इस पर रोक लगाने के बजाए, आरोपियों को बढ़ावा दिया.
पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
पीड़ित महिला किसी तरह ससुरालवालों के चंगुल से भागकर अपने मायके पहुंची. जहां उसने सदर कोतवाली में पति मनीष सिंह, देवर संजू, रंजू सिंह और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
'जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई'
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दोनों देवर कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने के साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करते थे. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा महिला ने अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, अगर आरोप सही मिले तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.