ETV Bharat / state

बाइक न मिलने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

यूपी के कन्नौज में दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की मां ने पति समेत पर तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 1:32 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चंदरपुर गांव में अतिरिक्त दहेज में बाइक और 50 हजार रुपए न मिलने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद काफी समझाने के बाद भी जब ससुरालीजन विवाहिता को रखने को तैयार नहीं हुए. इस मामले में पीड़िता की मां ने दामाद समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सराय घाघ स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी शशि पत्नी मोहनलाल ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शशि ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री ज्योति की शादी बीते 11 जून 2017 को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चंदरपुर गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र अनोखेलाल के साथ की थी. शादी में सामर्थ्य के अनुरूप खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के बाद से ही पति राहुल कुमार, सास विधा देवी और चचिया ससुर विजय मसीह कम दहेज का ताना मारकर उसकी पुत्री ज्योति को प्रताड़ित करने लगे. वह लोग अतिरिक्त दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने 26 दिसंबर 2020 को पति व ससुरालीजनों ने पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता की मां शशि ने सदर कोतवाली में ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दामाद राहुल, सास विधा देवी व चचिया ससुर विजय मसीह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चंदरपुर गांव में अतिरिक्त दहेज में बाइक और 50 हजार रुपए न मिलने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद काफी समझाने के बाद भी जब ससुरालीजन विवाहिता को रखने को तैयार नहीं हुए. इस मामले में पीड़िता की मां ने दामाद समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सराय घाघ स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी शशि पत्नी मोहनलाल ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शशि ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री ज्योति की शादी बीते 11 जून 2017 को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चंदरपुर गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र अनोखेलाल के साथ की थी. शादी में सामर्थ्य के अनुरूप खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के बाद से ही पति राहुल कुमार, सास विधा देवी और चचिया ससुर विजय मसीह कम दहेज का ताना मारकर उसकी पुत्री ज्योति को प्रताड़ित करने लगे. वह लोग अतिरिक्त दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने 26 दिसंबर 2020 को पति व ससुरालीजनों ने पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता की मां शशि ने सदर कोतवाली में ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दामाद राहुल, सास विधा देवी व चचिया ससुर विजय मसीह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.