कन्नौजः जिले में शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव की 29 बूथों पर वोटिंग का सिलसिला सुबह आठ बजे शुरू हो गया. बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है. एमएलसी चुनाव में 38 प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया है. सुबह 10 बजे तक 17 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
मतदान में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक बूथ पर एक सब इंस्पेक्टर, दो शस्त्र पुलिस बल, महिला सिपाही, पुरुष व होमगार्डों की ड्यूटी लगाई है. साथ ही थानाध्यक्ष बूथों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम को भी लगाया गया है. इसके अलावा 12 केंद्र व 29 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें आठ शिक्षक बूथ है. जिसमें 1741 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगें.
इसके अलावा 21 बूथ स्नातक के बनाए गए है. जिसमें 17227 मतदाता अपना वोट डालेंगे. चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 10 बजे तक स्नातक में कुल तीन प्रतिशत वोट पड़े. जबकि शिक्षक में 17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
प्रदेश के सभी 11 सीटों के लिए हो रही है वोटिंग
विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे से सभी सीटों पर मतदान शुरू हो गया. विधान परिषद में अपनी संख्या बढ़ाने के लिए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सब ने अपनी ताकत झोंक दी है. शिक्षक संघों ने भी शिक्षक कोटे की सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी शिक्षक कोटे में पहली बार चुनावी मैदान में है.