कन्नौज: जनपद में आज भी गांव के लोगों का हाल-बेहाल नजर आ रहा है. मामला सौरिख विकास खण्ड के ग्राम गुतैरा का है, जहां महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या शौचालय की है. इस गांव की ग्राम प्रधान महिला हैं, जिनका नाम किरन है. इसके बादजूद गांव की महिलाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
ग्राम गुतैरा में न तो सड़के सही हैं और न ही नालियां. गांव में विकास के नाम पर खानापूर्ति के आलावा कुछ भी नहीं है. शौचालय के नाम पर धांधली और कॉलोनियों के नाम पर धनउगाही करना प्रधानों की आदत बन गई है. गांव में शौचालय न होने के कारण महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
गांव की महिलाएं हैं परेशान
गांव की पीड़ित महिला तारावती बताती हैं कि यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है. हमें खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है. नाली की व्यवस्था भी नहीं है. प्रधान से बोलों तो कहते हैं कि हमें वोट नहीं दिया था. वहीं दूसरी पीड़ित महिला सुदामा देवी कहती हैं कि नालियों में कचरा भरा रहता है. शौचालय की व्यवस्था नहीं है. प्रधान से बोलों तो प्रधान सुनते ही नहीं हैं.
आला अधिकारियों ने की जांच
गांव में शौचालय और खड़ंजा में हुई धांधली की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर शिकायत की. इसके बाद सड़कों की गुणवत्ता को परखने के लिए जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की. अधिकारियों ने जगह-जगह गड्ढा खोदकर सड़कों की गुणवत्ता को परखा.
यहां पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पर शौचालय बनवाने में गबन का आरोप भी लगाया गया. सभी मामलों की जांच जिला कृषि अधिकारी राममिलन सिंह परिहार और जेई राकेश सिंह ने की. जिला कृषि अधिकारी राममिलन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट जिलाधिकारी और संबंधित विभाग को प्रेषित की जाएगी. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.